PATNA DESK – पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनापुर मोहल्ले में आपराधिक वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया. दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद ने उस समय खौफनाक मोड़ उस समय ले लिया जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को डराने और दबदबा कायम करने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही मालसलामी थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए छापेमारी अभियान शुरू किया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और चार खोखा बरामद किए गए हैं. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह फायरिंग गैंगवार का हिस्सा था, जहां एक गिरोह दूसरे गिरोह पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि घटना के दौरान इलाके से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए और कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है.
इनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे भयभीत न हों और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.