विधि-विधान से मेयर के पद पर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की हुई ताजपोशी ; गृह प्रवेश की तरह गाय-बछड़े को चारा खिलाकर पहुंचे कार्यालय

विधि-विधान से मेयर के पद पर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की हुई ताजपोशी ; गृह प्रवेश की तरह गाय-बछड़े को चारा खिलाकर पहुंचे कार्यालय

 

CHHAPRA DESK – पद शपथ ग्रहण के बाद छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता नगर निगम कार्यालय पहुंचे, जहां विधि विधान के साथ उन्होंने मेयर पद की कुर्सी संभाली. इस पूर्व नगर निगम कार्यालय के द्वार पर ही गृह प्रवेश की तरह गाय और बछड़े को चारा खिलाने के बाद पूजा अर्चना कर वह सीधे कार्यालय कक्ष पहुंचे. जहां, ब्राह्मण एवं बटुकों ने पूजा-अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन कराया और उनकी ताजपोशी की गई. जिसके बाद वह नगर निगम परिसर स्थित सभा स्थल पहुंचे, जहां मंत्रोच्चारण के बीच मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अवध किशोर मिश्रा, झरीमन राय, शंभू कमलाकर मिश्र, अरुण पुरोहित सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित किया.

 

 

तदुपरांत अनेक वक्ताओं ने मेयर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. वहीं मेयर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह नगर निगम क्षेत्र के जनता जनार्दन की जीत है. उनका प्रयास नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है. जिसमें आम जनता की भागीदारी जरूरी है. मंच संचालन वीरेंद्र साह मुखिया ने किया. इस अवसर पर सभी गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित मेयर का फूल माला से जोरदार स्वागत किया. वही सभी गणमान्य लोगों को भी मंच पर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर काफी संख्या में शहर की गणमान्य लोग एवं महिलाएं उपस्थिति रहीं.

सफाई कर्मियों का पांव पखारकर मेयर ने की पहले दिन की शुरुआत, उप मेयर ने भी किया सहयोग

नगर निगम के पहले दिन का कार्यकाल काफी रोचक रहा. मेयर का कार्यालय जहां भगवा रंग में दिखा, वहीं नगर निगम परिसर को भी फूल माला से सजाया गया था. वही कार्यकाल के पहले दिन मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने नगर निगम के सफाई कर्मियों का पांव पखारने की बात कही और उन्होंने सफाई कर्मियों को सम्मान पूर्वक मंच पर बुलाया. जिसके बाद उपमेयर रागिनी देवी सफाई कर्मियों के पांव पर जल डाल रही थी और मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता उनके पांव पखाकर उसे गमछे से साफ कर रहे थे. यह दृश्य देखकर सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उनका जयकारा लगाया.

Loading

70
E-paper राजनीति