विद्युत पोल के समीप जलावन के लिए रखे गए लकड़ी को लाने गये किशोर की करंट लगने से हो गई मौत

विद्युत पोल के समीप जलावन के लिए रखे गए लकड़ी को लाने गये किशोर की करंट लगने से हो गई मौत

SARAN DESK –  सारण जिले के तरैया थाना अंतर्गत अरदेवा गांव में विद्युत पोल के अर्थिंग से करंट लगने के कारण एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर जिले के तरैया थाना अंतर्गत और अरदेवा गांव निवासी संजीव कुमार राम का 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार राम बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने पलानीनुमा घर के बाहर पोल के समीप रखे जलावन के लकड़ी को लाने गया था, जहां, बारिश होने के कारण विद्युत पोल के अर्थिंग में करंट आ रहा था और वह उसकी चपेट में आकर अचेत हो गया.

जिसके बाद परिवार वाले उसे उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और फिर वहां से रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़