CHHAPRA DESK – 24 अक्टूबर, विजयादशमी के दिन छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध का आयोजन किया जायेगा. आयोजन भव्य हो इसको लेकर समिति तैयारियों में जुटी हुई है. रावण और मेघनाथ के पुतले बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. बैरिकेडिंग एवं साफ सफाई का कार्य जारी है. प्रेस वार्ता कर कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रावण वध का कार्यक्रम छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में किया जाएगा. विजयदशमी के दिन 24 अक्टूबर को विजयदशमी समारोह का आयोजन संपन्न होगा.
प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी के साथ दर्शकों को इस वर्ष लाइट के जरिए बीम शो का आयोजन किया जाएगा. स्टेडियम में दर्शकों के सुविधा के लिए एक बड़ी एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी जिस पर सारा कार्यक्रम उन्हें लाइव देखने को मिलेगा. जिला प्रशासन के द्वारा समिति को पूरा सहयोग मिल रहा है. वहीं कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन ने कहा कि विजयदशमी समारोह को लेकर समिति के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है. महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग गैलरी बनाया गया है.
महिलाओं में बच्चों को असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है. सभी गेटों पर गेट संख्या दिया गया है. विधान परिषद के पूर्व उपसभापति व समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज विजयदशमी के दिन कार्यक्रम में वह उपस्थित रहेंगे. प्रेस वार्ता में विजयदशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, कार्यकारी महामंत्री राजेश फैशन, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्दर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, प्राचार्य अरुण सिंह, इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रकाश वर्मा, आदित्य कुमार, सैयद जफर अब्बास रिजवी,
श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, प्रेस प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह, सहायक सचिव मनीष कुमार, चंद्रकांत द्विवेदी, राजीव रंजन, शिवजी कुमार यादव, अली रशीद, शशि भूषण प्रसाद, युवराज गोस्वामी, डॉक्टर आर एन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, संगठन सचिन शंकरदेव सिंह, तकनीकी सचिव ब्रजकिशोर रजक आदि उपस्थित थे.