विशेष : ऑनलाइन एक प्रोफाइल पर देश के किसी भी कोने में अनेक ड्रग लाइसेंस होंगे निर्गत : विश्वजीत दास गुप्ता, एडीसी

विशेष : ऑनलाइन एक प्रोफाइल पर देश के किसी भी कोने में अनेक ड्रग लाइसेंस होंगे निर्गत : विश्वजीत दास गुप्ता, एडीसी

CHHAPRA DESK – भारत सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों में ड्रग लाइसेंस के अलग-अलग पोर्टल को एक पोर्टल में समाहित करते हुए अब ऑल इंडिया सेम पोर्टल की शुरुआत की है. जिसके लिए ONDLS (ऑनलाइन नेशनल ड्रग लाइसेंसिंग सिस्टम) को लागू किया गया है. अब देश के सभी ड्रग लाइसेंस को इस एक प्रोफाइल ONDLS में समाहित करने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. जिसके तहत ड्रग लाइसेंस लेने वाले व्यक्ति को इस साइट पर अपना एक प्रोफाइल बनाना पड़ेगा.

जिसके माध्यम से वह देश के किसी भी कोने में लाइसेंस के लिए इसी प्रोफाइल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. इस बात की विस्तृत जानकारी देते हुए सारण के एडिशनल ड्रग कंट्रोलर विश्वजीत दास गुप्ता ने बताया कि पहले देश के सभी राज्यों में अलग-अलग ऑनलाइन सॉफ्टवेयर था. अब नये ONDLS सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरे देश में सिंगल प्रोफाइल से मल्टीप्ल लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा. जिसमें ड्रग के मैन्युफैक्चरिंग, होलसेल मार्केटिंग एवं रिटेल मार्केटिंग तीनों का लाइसेंस निर्गत होगा.

इसके साथ ही दवा व्यवसायी इस सॉफ्टवेयर पर एक प्रोफाइल बनाने के बाद देश के किसी कोने में ऑनलाइन अप्लाई कर अलग-अलग जिलों में ड्रग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे. इस सुविधा के प्रारंभ होने से समय और पैसा दोनों की बचत होगी और उन्हें अलग-अलग प्रोफाइल बनाने की आवश्यकता नहीं होगी. एक ही प्रोफाइल से भी देश के किसी भी कोने में ड्रग लाइसेंस प्राप्त कर सकेंगे.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़