यात्रा करने से पहले पढ़ लें यह खबर ; कौन-कौन सी गाड़ियां हैं निरस्त

यात्रा करने से पहले पढ़ लें यह खबर ; कौन-कौन सी गाड़ियां हैं निरस्त

CHHAPRA DESK –  अगर आप पूर्वोत्तर रेलवे में सफर करना चाहते हैं तो सावधान हो जाए ! यात्रा करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लें कि कहीं आपकी ट्रेन निरस्त तो नहीं है. महाकुंभ में संगम स्नान का जोरदार आगाज करने के बाद सरकार बैक फुट पर आ गई है. रेलवे प्रशासन के द्वारा उस रूट से होकर आने जाने वाली सभी गाड़ियों को निरस्त कर दिया है. कुछ गाड़ियां प्रयागराज के बदले परिवर्तित मार्ग से भी चलाई जा रही है. ऐसी स्थिति में यात्रा करने से पहले आप यह जरूर पढ़ लें कि कौन-कौन सी ट्रेनें निरस्त हो चुकी है और कौन सी ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है.

Add

निरस्तीकरण :

* छपरा से 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15160/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* दादर से 22, 23 एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 24, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 01027/01028 दादर-गोरखपुर-दादर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
* लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा छपरा से ही 24 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* सूरत से 23, 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा छपरा से 25, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23, 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 25, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.


* दादर से 24 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा बलिया से 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 01025/01026 दादर-बलिया-दादर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
* उधना से 25 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20961/20962 उधना-बनारस-उधना एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* अहमदाबाद से 25 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19489/19490 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* कानपुर अनवरगंज से 26 एवं 27 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15003/15004 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* ग्वालियर से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को तथा बनारस से 26 एवं 27 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11107/11108 ग्वालियर-बनारस-ग्वालियर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.


* दुर्ग से 26 फरवरी, 2025 को तथा नौतनवा से 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 फरवरी, 2025 को तथा गोरखपुर से 28 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11081/11082 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
* गोरखपुर से 21 फरवरी, 2025 को एवं झूसी से 22 फरवरी, 2025 को चलने वाली 05004/05003 गोरखपुर-झूसी-गोरखपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन :

* डा0 एमजीआर चेन्नै सेन्ट्रल से 24 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12669 डा. एमजीआर चेन्नै सेन्ट्रल-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं (झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
* उधना से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20933 उधना-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं (झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.

 


* लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरंगना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
* पटना से 25 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22670 पटना-एरणाकुलम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी.
* जयनगर से 25 एवं 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी.


* बनारस से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी.
* पुणे से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी)-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी.
* छपरा से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12670 छपरा-डा0 एमजीआर चेन्नै सेन्ट्रल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं


* मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।
* दानापुर से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 20934 दानापुर-उधना एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी.
* दरभंगा से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-बीना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जायेगी.
* रांची से 26 फरवरी, 2025 को चलने वाली 18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-प्रयागराज जं.-मानिकपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल-वीरागंना लक्ष्मीबाई जं.(झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी.

Loading

79
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़