यूट्यूब पर देख कर ऑपरेशन करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार ; किशोर की मौत के बाद एसपी की कार्रवाई

यूट्यूब पर देख कर ऑपरेशन करने वाला फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार ; किशोर की मौत के बाद एसपी की कार्रवाई

 

CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यूट्यूब से देखकर ऑपरेशन करने के मामले में वह और उसका सेवा सदन दोनों चर्चा में आ गया. जहां उसके द्वारा यूट्यूब पर देखकर एक मरीज के पथरी का ऑपरेशन करने के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने पर उसे पटना ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद इस मामले में तूल पकड़ लिया क्योंकि, परिजनों ने पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि उसके द्वारा यूट्यूब पर देखकर ऑपरेशन किया गया था.जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिस पर आनन- फानन में उन सभी के द्वारा मरीज को इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था उसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी.

 

मृत किशोर की पहचान जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत भुवालपुर गांव निवासी चंदन साह के 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं गणपति सेवा सदन के झोलाछाप चिकित्सा और कर्मी रास्ते से ही फरार हो गये थे. उस मामले में एसपी के आदेश पर त्वरित कार्रवाई में गड़खा थाना में कांड संख्या 572/24 बीएनएस दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ की गई. उसी क्रम में आज 8 सितंबर को गड़खा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर गड़खा थाना क्षेत्र के बभनिया पहाड़पुर गांव निवासी अजीत कुमार पूरी को गिरफ्तार किया गया है.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़