CHHAPRA DESK – छपरा शहर के रतनपुरा ओझाटोली स्थित पंडित ललन मिश्र के आवासीय परिसर में युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण जिला के तत्वावधान में ऑवला वृक्ष पूजन सह भोज एवं आम सभा का आयोजन किया गया. वैदिक मंत्रों के सस्वर पाठ के मध्य ऑवला वृक्ष का पूजन सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर आचार्य गणों ने ऑवला वृक्ष के महत्व एवं अक्षय नवमी की वैदिक एवं सांस्कृतिक महत्ता पर प्रकाश डाला. द्वितीय सत्र में आम सभा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि डाॅ सुभाष पाण्डेय ने कहा कि संगठन को गांव-गांव तक ले जाकर ब्राह्मण समाज की सभी उपजातियों के मध्य परस्पर के भेदभाव समाप्त करना ही ऑवला वृक्ष पूजन सह भोज कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है.

समाज का सर्वविध विकास तभी संभव है जब हम अपने सभी भाइयों में साथ चलें. साथ बढें का भाव ला सकें और तभी हम सामाजिक या राजनीतिक रुप से मजबूत हो सकते हैं. उन्होंने इस अवसर पर सर्व सम्मति से आम सभा द्वारा नयी जिला कार्यसमिति की घोषणा की. जिसमें पंडित अरुण पुरोहित को जिलाध्यक्ष, पंडित अरुण तिवारी एवं पंडित रणजीत उपाध्याय को कार्यकारी अध्यक्ष, आचार्य रंगनाथ तिवारी को बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी, पंडित अनिल कुमार मिश्र, नारायण पांडेय, प्रेम पाठक तथा रणजीत मिश्र को उपाध्यक्ष, राकेश पाण्डेय टुल्लु, गुलशन ओझा, मुकेश कुमार पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी को महासचिव, जय प्रकाश मिश्र, प्रवीण दूबे तथा राजीव उपाध्याय को सचिव, संदीप मिश्र विक्की को कोषाध्यक्ष, शत्रुघ्न मिश्र तथा राजु तिवारी को मीडिया प्रभारी, अमित मिश्र को प्रसार प्रचार, संगठनमंत्री, निवास तिवारी, धन कुमार तिवारी तथा पंडित विवेक विभूषित को जिला प्रवक्ता पद पर मनोनीत किया गया.

इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष आचार्य श्याम सुन्दर मिश्र, विजय मिश्रा, आचार्य चंद्रभान त्रिपाठी उदय शंकर ओझा, मानस मधुकर संदीपचार्य विंध्याचल पांडे, महेश मिश्रा, अरविंद पाठक, अरुण पाराशर,आचार्य संजय पाठक, आचार्य विमलेश कुमार तिवारी, ललन मिश्र, विनोद कुमार मिश्रा, उदय शंकर ओझा, ध्रुव कुमार मिश्र मुन्ना बाबा, रविंद्र गोस्वामी चुन्नू मिश्रा, मनोज कुमार ओझा, राजू रंजन तिवारी गुलशन ओझा, नरेंद्र कुमार पांडे झब्बू जयप्रकाश मिश्रा सुकेश त्रिवेदी, नारायण पांडे श्रीनिवास तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के समापन के दौरान शाकंभरी माता मंदिर दहियावां के मुख्य पुजारी सर्वेश तिवारी तरैया निवासी की अचानक तबीयत खराब हो पक्षघात की खबर आचार्य रंगनाथ से मिलते ही सभा में सभी विप्र बंधुओ से उनकी मदद करने के लिए आग्रह किया और उपस्थित सभी विप्र बंधुओ ने 10021 रुपया (दस हजार 21 रुपया)की राशि उपलब्ध कराई. जिसे नवनियुक्त युवा ब्राह्मण चेतना मंच के सदस्यों ने सदर अस्पताल के आईसीयू में जाकर उनका हाल समाचार लेकर उनकी धर्मपत्नी एवं पुत्र प्रिंस तिवारी को राशि उपलब्ध कराया.

![]()

