
CHHAPRA DESK – सारण जिला के सहाजितपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धवरी गांव में एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है. मृत युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के सरमी गांव निवासी अरुण साह का 18 वर्षीय राजन कुमार बताया गया है. वह युवक धवरी गांव स्थित एक कार गैराज में मजदूर का काम करता था. घटना देर रात्रि की बताई जाती है. पुलिस द्वारा रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया. जिससे गुस्साए लोगों ने सुबह करीब चार घंटा एन एच 331 को मानोपाली में जाम कर प्रदर्शन किया. घटना के संबंध में बताया जाता है की सरमी गांव का युवक राजन कुमार धवरी स्थित गैराज में काम करता था.

बीती रात्रि करीब आठ बजे जब वह घर नही पहुंचा तो गैराज वाले से बात किए. गैराज वाला बोला की वह वहां से निकल चुका है. खोजबीन करने पर वह युवक गैराज से सौ मीटर दूर सहाजितपुर मशरक पथ पर बहियारा चंवर में रोड किनारे घायल अवस्था में पड़ा था. लोगों ने इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस उठाकर उसे बनियापुर रेफरल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता दिल्ली में प्राइवेट काम करते है. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. रात्रि में ही पुलिस ने शव को ले जाकर छपरा पोस्टमार्टम कराया. सुबह में परिजनों ने बिना पूछे रात्रि में पोस्टमार्टम कराये जाने पर विरोध प्रकट करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि दिलीप राय एवं अन्य लोगों के साथ एन एच जाम कर दिया गया.

मृतक के शव को बीच सड़क पर रख कर लोगों ने डीएम एवं एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. मौके पर चार थाने की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ एवं एडीएम पहुंचे. लोग एसपी को बुलाने पर अड़े थे. बाद में स्थानीय भाजपा नेता अजित सिंह, मुखिया पति दिलीप राय एवं प्रशासनिक अधिकारीयों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
स्थानीय लोगों में इस हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का भी मामला बता रहे है. घटनास्थल के कुछ दुरी पर आर्केस्ट्रा संचालक रहते है. लोगों के बीच तरह तरह की चर्चा है. घटना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ शुरू कर दिया है. कुछ लोगों को पुलिस उठाकर पूछताछ कर रही है.

![]()

