MUZAFFARPUR DESK बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपटटी में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन अपराधियों को गोली लगी है. वहीं एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है. अपराधियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने मौके से एक बोलेरो गाड़ी, ₹09 लाख रुपये, एक कार्बाइन, एक पिस्टल एवं 10 से अधिक जिंदा गोली भी बरामद किया है. मुठभेड़ में जख्मी तीनों अपराधियों को जिला पुलिस के द्वारा एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है,
जहां सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो चालक बोलेरो वाहन लेकर भागने लगा. उस दौरान बोलेरो सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग की जाने लगी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. उस दौरान दोनों तरफ से करीब 20 राउंड गोलियां चलाई गई है.