CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बदमाशों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है. मोबाइल झपट्टा की बात हो या चोरी की बात इनमें टीनएजर की संलिप्तता लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला सोमवार की रात्रि छपरा शहर के डाकबंगला रोड स्थित राजकीय बालिका उच्च विद्यालय (गर्ल्स स्कूल) के मुख्य द्वार पर घटी, जहां गायिका सह संगीत शिक्षिका शिल्पी मिश्रा के हाथ से 15-16 वर्ष के बदमाश ने मोबाइल झपट लिया और मोबाइल झपटने के बाद तेजी से गर्ल्स स्कूल कंपाउंड में भागकर गायब हो गया.
जबकि वह स्तब्ध खड़ी रह गई. श्री मिश्रा छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियावां निवासी संगीत गुरु राजेश मिश्रा की पुत्री हैं. उन्होंने बताया कि वह बच्चों के साथ सोनपुर में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के बाद लौटी थी और बच्चों को घर छोड़कर गर्ल्स स्कूल के समीप रिक्शा पर बैठकर जैसे ही चली उसी वक्त गर्ल्स स्कूल के गेट पर खड़े एक बदमाश ने उसका मोबाइल झपट लिया. जिसकी उम्र 15 से 16 वर्ष होगी.
उन्होंने बताया कि हाल फिलहाल नया मोबाइल सेट खरीदा था. जिसमें उनका संगीत से लेकर काफी डेटा मौजूद है. उनके द्वारा इस बात की सूचना नगर थाना को दी गई. जांच उपरांत नगर थाना के द्वारा बताया गया कि यह क्षेत्र भगवान बाजार थाना क्षेत्र में आता है. जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना को भी दी. सूचना के बाद थाना पुलिस उक्त बदमाश की गिरफ्तारी में लगी हुई है.
बता दें कि 4 दिन पूर्व ही छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रामकृष्ण मिशन आश्रम के अस्पताल का ताला तोड़कर चोरों ने नकद एवं कंप्यूटर समेत हजारों रुपए मूल्य का सामान चोरी कर लिया था. ताज्जुब की बात है कि राम कृष्ण मिशन आश्रम सभी प्रशासनिक आला अधिकारियों के आवास से बिल्कुल सटे हुए हैं.
ऐसी स्थिति में अस्पताल का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिस को चुनौती देने से कम नहीं है. उस मामले में आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महाराज के द्वारा भगवान नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी.