चूल्हे से निकलीं चिंगारी से फुसनुमा पलानी जलकर राख ; दस हजार नकद समेत जल गया हजारों का सामान

चूल्हे से निकलीं चिंगारी से फुसनुमा पलानी जलकर राख ; दस हजार नकद समेत जल गया हजारों का सामान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जजौली गांव वार्ड-6 स्थित फुसनुमा पलानी में खाना बनाने के दौरान आग लगने से 10 हजार नकद समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित स्थानीय निवासी स्व योगेन्द्र प्रसाद कज पुत्र रामदेव प्रसाद ने बताया कि पत्नी खाना बना रही थी. उसी दौरान पानी लाने चली गई और चुल्हे से निकली चिंगारी से पलानी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

जब तक आस पास के लोग पहुंचते और आग बुझाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया. इस अगलगी में घर में छठ के लिए रखे ₹10000 नकद, खाने पीने का सामान, कपड़ा, बिछावन समेत अन्य सामान जलाकर राख हो गया. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बेटे ने छठ पर्व करने के लिए दस हजार रुपए भेजें थे. वह भी इसी में जलकर राख हो गया.

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव ने पीड़ित के घर पहुंच हाल चाल जाना और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया. वही इस अगलगी की घटना के बाद परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. छठ पर्व भी सिर पर है. ऐसे में परिवार वाले काफी चिंतित हैं.

Loading

19
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़