छठ पर्व को ले सारण डीएम एवं एसपी ने पदाधिकारियों संग जिले के नदी घाटों का किया निरीक्षण

छठ पर्व को ले सारण डीएम एवं एसपी ने पदाधिकारियों संग जिले के नदी घाटों का किया निरीक्षण

CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से आज छपरा जिला अंतर्गत राजेन्द्र सरोवर, सीढ़ी घाट, बिनटोलिया घाट रिविलगंज एवं मांझी प्रखंड अंतर्गत नाथबाबा घाट, सेमरिया घाट, रामघाट सहित विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

निरीक्षण के क्रम में डीएम ने नदी घाटों पर एनडीआरएफ की टीम तैयार करने एवं नदी में वैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि छठ के दिन नदी में नावों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. वही एनडीआरएफ की टीम और पुलिस के जवान नदी में नाव से गस्ती करेंगे. वही छठ पर्व को लेकर तालाब एवं मुख्य मार्ग पर पुलिस टीम गस्ती करेगी ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो.

 

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़