CHHAPRA DESK – सारण जिले में बालू माफियाओं का तांडव इस कदर हावी है कि उनके व्यवसाय में आड़े आने वाले लोगों की हत्याएं तो आम बात हो गई है. लेकिन, अब पुलिसकर्मियों को भी कुचलने से वे बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला छपरा-आरा पुल पर आज रात्रि देखने को मिली. डोरीगंज थाना अंतर्गत छपरा-आरा पुल पर यातायात व्यवस्था में लगे एक पुलिसकर्मी पर ट्रक वाले ट्रक ही चढ़ा दिया. यह घटना देख अन्य पुलिसकर्मी वहां से भागने लगे. इतनी देर में चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा.
जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा गंभीर रूप से जख्मी होमगार्ड के जवान को उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी होमगार्ड का जवान डोरीगंज थाना में पदस्थापित है. जोकि मढौरा थाना क्षेत्र के मोथहा रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय सभापति गिरी का 55 वर्षीय पुत्र बिहारी गिरी (BHG-3304) है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि डोरीगंज थाना पुलिस छपरा-आरा पुल पर यातायात व्यवस्था में लगी थी. उसी बीच अनियंत्रित ट्रक भागने के क्रम में एक पुलिस वाले को ही चढ़ा दिया, जिससे पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा. इस हादसे के बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल होमगार्ड के जवान बिहारी गिरी को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.
इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी क्या दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. उसे काटना ही पड़ेगा और सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था नहीं होने के कारण गंभीर स्थिति में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है.