Chhapra Desk – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत एस एच – 90 कृष्णा चौक पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस दुर्घटना में उसका पति भी घायल हो गया। उक्त दम्पत्ति जनता बाजार थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी शाबिर हुसैन की 43 वर्षीय पत्नी फरीदा खातून बताई जाती है.
बताया जाता है दम्पत्ति छपरा से डॉक्टर को दिखा कर घर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उस दम्पति की बाइक मे जबरदस्त टक्कर मार दिया. जिससे महिला बाइक से गिरकर ट्रक के चक्के के नीचे चली गई. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही बाइक सवार उसका पति भी घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य पथ को बांस-बल्ला लगाकर जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के मान मनौव्वल के बाद भी करीब 1 घंटे तक सड़क जाम कर लोग प्रदर्शन करते रहे. इस घटना की सूचना मिलने पर खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाबुझा कर जाम हटाया.
जिसके बाद खैरा थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया,.