छपरा रिमांड होम में बाल कैदी ने की पुलिस कर्मी के सीने में खंजर घोंप हत्या ; मारपीट के बाद दौड़ाकर सीने में उतार दिया खंजर

छपरा रिमांड होम में बाल कैदी ने की पुलिस कर्मी के सीने में खंजर घोंप हत्या ; मारपीट के बाद दौड़ाकर सीने में उतार दिया खंजर

CHHAPRA DESK-

छपरा शहर स्थित रिमांड होम में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बाल कैदी ने वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के सीने में खंजर घोंप कर उसकी हत्या कर दी. मृत होमगार्ड का जवान छपरा जिले के कोपा थाना अंतर्गत मजलिशपुर गांव निवासी श्याम नारायण सिंह का 45 वर्षीय पुत्र चंद्र भूषण सिंह बताया गया है, जिसका सिपाही संख्या बीएचसीजी 3795 है. होमगार्ड जवान चंद्र भूषण सिंह की हत्या बाल कैदियों ने चाकू से गोदकर कर दी है.

घटना उस वक्त हुई जब सुबह चंद्र भूषण सिंह कैदियों के हालात का जायजा लेने वार्ड के अंदर गए तभी सभी कैदियों ने उन्हें पकड़ लिया और पहले जमकर पिटाई की जिसके बाद उनके सीने में खंजर घोप दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद आननफानन में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे और चीख पुकार मच गई है. इस दौरान सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई मंटू कुमार सिंह ने अपना आपा खो दिया और पुलिसकर्मियों से पूछा कि उन लोगों के रहते हैं उनके भाई की हत्या कैसे हो गई?

इस दौरान मंटू कुमार सिंह ने हलचल न्यूज से बातचीत क्रम के क्रम में बताया कि उनका भाई चंद्र भूषण सिंह की छपरा रिमांड होम में नियुक्ति थी. वह ड्यूटी पर थे और रिमांड होम के अंदर ही उनकी चाकू गोदकर हत्या हो जाती है. जबकि उनके साथ वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए कि रिमांड होम के अंदर उनके भाई की चाकू गोदकर हत्या किसने और कैसे की.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़