छपरा शहर में एक युवक की संदेहास्पद मौत ; पंकज सिनेमा के समीप से शव बरामद

छपरा शहर में एक युवक की संदेहास्पद मौत ; पंकज सिनेमा के समीप से शव बरामद

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत पंकज सिनेमा रोड से एक युवक का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ किया. छानबीन के क्रम में मृतक की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत उत्तरी दहियावां वार्ड 24 निवासी स्वर्गीय राम लाल साह के 45 वर्षीय पुत्र राजू साह के रूप में की गई.

सूचना के बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वैसे युवक के शरीर पर कहीं कोई जख्म का निशान नहीं था. जिसके कारण उसकी मौत संदेहास्पद बनी हुई है.

हालांकि परिवार वालों का कहना था कि उसकी मौत ठंड लगने से अथवा हार्ड अटैक से हुई होगी. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि आशंका जताई गई है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. उसके मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़