CHHAPRA DESK – बिहार के अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग सह सारण जिला के प्रभारी सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के द्वारा जाति आधारित गणना की समीक्षात्मक बैठक सारण जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी. बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा जिला में अबतक के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए बताया गया कि बिहार जाति आधारित गणना के आधार पर सारण जिला की कुल जनसंख्या-5545507 है.
जिसमें ग्रामीण जनसंख्या – 4919570 तथा नगरीय जनसंख्या- 625937 है. कुल परिवारों की संख्या-1022111 है जिसमें ग्रामीण परिवारों की संख्या-913816 तथा नगरीय परिवारों की संख्या-108295 है. कुल चार्ज की संख्या – 30 बताया गया है. जिसमें ग्रामीण चार्ज की संख्या – 20 तथा नगरीय चार्ज की संख्या 10 है. कुल चार्ज अधिकारी की संख्या- 30 है. जिसमें सहायक चार्ज अधिकारी की संख्या-30 बताया गया. कुल गणना ब्लॉक की संख्या-9252 है जिसमें ग्रामीण गणना ब्लॉक की संख्या-8420 तथा नगरीय गणना ब्लॉक की संख्या-832 है. बिहार जाति आधारित गणना में कुल प्रगणक की संख्या-9252 एवं कुल पर्यवेक्षक की संख्या 1610 बताया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी सचिव महोदय के द्वारा बताया गया कि जाति आधारित गणना-2022 सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में है. अतएव संबंधित सभी पदाधिकारी त्रुटिरहित जाति आधारित गणना को नियमानुसार तय समय सीमा में पूर्ण करें. गणना के हर स्तर पर सावधानी पूर्वक कार्य करने की नसीहत दी गयी.
ताकि वास्तविक आकड़ा प्राप्त हो सके. जिला स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष से लगातार अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत हो रहे जाति आधारित गणना का सघन अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि 02 अगस्त से शेष कार्य को युद्धस्तर पर प्रारंभ करते हुए ससमय समाप्त करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को तत्परतापूर्वक अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना होगा.
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है. इस कार्य की महत्ता को समझें और तत्परतापूर्वक ससमय अपने-अपने कार्यों को संपादित करें. प्रभारी सचिव बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे. प्रभारी सचिव ने बताया कि कार्य प्रगति की प्रतिदिन उच्चस्तर पर समीक्षा की जानी है.
सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह पदाधिकारी व कर्मियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि वे स्वयं जिले के विभिन्न स्थलों पर किये जा रहे गणना कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि गणना कार्य में कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत जिलास्तरीय कंट्रोल को सूचित करें.
कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करेंगे. बैठक में आयुक्त, सारण प्रमंडल सर्वानन एम, जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता सारण, सहायक समाहर्त्ता सारण, नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.