जानलेवा हमले में जिंदगी और मौत के बीच गवाह पिता की चल रही जंग ; दो पुत्रों की हो चुकी है हत्या ; पुलिस निष्क्रिय

जानलेवा हमले में जिंदगी और मौत के बीच गवाह पिता की चल रही जंग ; दो पुत्रों की हो चुकी है हत्या ; पुलिस निष्क्रिय

CHHAPRA DESK – पुलिस की कार्यशैली भी कहीं न कहीं लोगों को आक्रोशित होने के लिए मजबूर करती है. ऐसे ही एक वारदात ने पीड़ित परिवार वालों के लिए आतंक का पर्याय बना दिया है. घटना जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत दफ्तरपुर गांव की है, जहां आज देर संध्या बेखौफ अपराधियों ने दो पुत्रों की हत्या का नजारा देख चुके गवाह पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके गले में चाकू घोंपने के साथ ही उसके शरीर के विभिन्न अंगों में चाकू से गोद दिया.

 

हत्या का इरादा भी ऐसा कि सीने में चाकू घोंपने के बाद अपराधी सीने में चाकू घुमाते रहे. हत्या की पूरी प्लानिंग थी, लेकिन ग्रामीणों ने बचा लिया. फिलहाल वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति डोरीगंज थाना क्षेत्र के दफ्तरपुर गांव निवासी जमादार राय के 50 वर्षीय पुत्र सुदीश राय बताए गए हैं. गंभीर स्थिति मोहनिया छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.

जख्मी व्यक्ति ने बताया कि आज उसके भतीजे विशाल को घेरकर सत्येंद्र राय, जितेंद्र राय, धनेश्वर राय, मनोज राय सहित अन्य मारपीट कर रहे थे. इसकी सूचना पर वह जैसे ही उसे बचाने पहुंचे तो उन लोगों ने उनके गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया और इस दौरान लोगों ने उन्हें चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उनके द्वारा उनके दो पुत्रों की हत्या की गई है, जिसका केस चल रहा है. उस केस के वह और विशाल गवाह हैं. जिसको लेकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया और केस उठाने को लेकर उन्हें धमकी भी दी गई थी.

बेबस पिता जिसके सामने 2021 में छोटे पुत्र की तथा 22 में हो गई बड़े पुत्र की हत्या

एक पिता के सामने उसके दो पुत्रों की हत्या और उसे गवाही देने से रोकने के लिए उसके ऊपर भी जानलेवा हमला कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है. बेबस पिता भी अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. जानलेवा हमले में गंभीर रूप से जख्मी सुदेश राय ने बताया कि 25 मार्च 2021 को उसके छोटे 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की हत्या बालू माफियाओं के द्वारा की गई थी. जिसके बाद 28 मार्च 2022 को उसके बड़े 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार की हत्या दिनदहाड़े गोली मारकर की गई थी. जिसके वह आई विटनेस है. उन्होंने बताया कि पुलिस की खोखली जांच के कारण अपराधी उनके छोटे पुत्र के बाद बड़े पुत्र की हत्या कर दी है और अब मेरी हत्या कर हत्या के गवाह और साक्ष्य को मिटाना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि बालू माफियाओं के डर के कारण उनके द्वारा बालू का अपना कारोबार बंद कर दिया गया है, लेकिन वे लोग उनके पूरे परिवार को नेस्तनाबूत करने पर तुले हुए हैं.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़