Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर-सोनहो मुख्य मार्ग स्थित ख़ोरी पकड़ा खर्ग पेट्रोल पम्प के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक बग्घी में ठोकर मार दिया. ठोकर लगने से बग्घी के परचखे उड़ गए. जबकि सवार बग्घी चालक पिता-पुत्र दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी तरफ जिस बारात में बग्गी को ले जाना था वहां दूल्हा बाराती बग्गी का इंतजार करते रह गए.
ग्रामीणों ने घायलों का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया. घायलों में बग्घी चालक अमनौर बांदे गांव के 60 वर्षीय अमीर मिया व उनका पुत्र निशान मिया बताये गये हैं. वहीं इस दुर्घटना में बग्घी का घोड़ा भी घायल है. घायल बग्घी चालक ने बताया कि वह परसा से एक बरात लगवाकर सड़क मार्ग से दूसरे बारात के साटे में जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने उसकी बग्घी में ठोकर मारकर दिया और फरार हो गया.
बग्घी के क्षतिग्रस्त होने से पीड़ित परिवार काफी आहत है. क्योंकि वही वही उनके परिवार के कमाई का जरिया है. उन्होंने बताया कि बग्घी ही वर्षों के परिवार के जीविका का सहारा है. लग्न में दर्जनों साटा बुक किया गया है.उनलोगों का कैसे इज्जत बचेगा. वहीं दूसरी तरफ उन बारातियों और दूल्हे में भी बेचैनी बढ़ गई कि अचानक दूसरा बग्घी या रथ कहां से उपलब्ध हो पाएगा. क्योंकि लग्न काफी तेज है.