CHHAPRA DESK – सारण जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस द्वारा जब्त किए गये बालू लदे ट्रैक्टर को छुरा लिया. हालांकि अपराधी ट्रैक्टर से बालू को फोरलेन पर ही गिरा कर ट्रैक्टर ले भागे. बता दें कि जिले में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद होने लगे हैं.
ताजा मामला जिले के मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के विष्णुपुरा फोरलेन मार्ग स्थित परास पोखर के समीप की है, जहां पुलिस के द्वारा बालू के अवैध परिवहन में दर्जनों ट्रक एवं ट्रैक्टरों को जब्त कर फोरलेन पर समीप खड़ा किया गया था, जिसकी निगरानी में तीन-तीन गृहरक्षको भी तैनाती थी.
जहां बीस-पच्चीस की संख्या मे वहां पहुंचे नकाबपोश अपराधियों के द्वारा अचानक धावा बोल पुलिस को डरा-धमका एक ट्रैक्टर को छुड़ाकर भागने में सफल रहे और मौके पर तैनात गृहरक्षक पुलिसकर्मी लाचार हाथ मलते रह गए. इस संबंध में विष्णुपुरा गांव निवासी गृहरक्षक अजीत सिंह ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि बीस-पच्चीस की संख्या में नकाबपोश अपराधी आ पहुंचे और बालू लदे ट्रैक्टर से बालू वहीं नीचे उतार ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.
गृहरक्षक ने यह भी बताया है कि अपराधियों ने हम तीनो को चुप चाप रहने की धमकी दी और कहा कि हमें रोकने की कोशिश करोगे तो तीनों को जान से मार देंगे. जिससे तीनो पुलिसकर्मी डर गए व अपराधियों को आसानी से निकल जाने का रास्ता दे दिया. तैनात गृहरक्षक ने यह भी बताया है कि घटना सुबह तीन बजे की है. जिसके दौरान अंधेरा होने के कारण हम ट्रैक्टर का नंबर भी नही देख पाए. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.