CHHAPRA DESK- छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत समस्तपुरा गांव स्थित छठ घाट के समीप पीपल के पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव देख गांव में हड़कंप मच गया. शव देख ग्रामीणों ने इस बात की सूचना भेल्दी थानाध्यक्ष को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा. वैसे समाचार प्रेषण तक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है. पीपल के पेड़ के समीप ही एक पुराना साइकिल भी खड़ा किया गया था. वहीं रेशम की डोरी के सहारे युवक का शव पीपल के पेड़ पर लटकते पाया गया. जिसके कारण यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक साइकिल से वहां पहुंचा होगा और साइकिल खड़ी करने के बाद पीपल के पेड़ पर चढ़ा रेशम की डोरी पेड़ की टहनी में बांधकर अपने गले में फंदा बनाकर झूल गया होगा, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
इस मामले में भेल्दी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला फांसी लगाकर खुदकुशी का है. क्योंकि पीपल के पेड़ के समीप एक पुरानी साइकिल भी खड़ी है. शिनाख्त नहीं हो सकी है जिससे लगता है कि युवक डिप्रेशन में होगा और वहां सुनसान देख कर गले में फंदा डाल खुदकुशी कर लिया होगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.