CHHAPRA/SIWAN DESK– छपरा-सिवान बॉर्डर एरिया स्थित जलालपुर बौनागंज गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक के सीने में गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सिवान जिले के दुरौंधा थाना अंतर्गत जलालपुर बौनागंज निवासी चंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र मनोज यादव के रूप में की गई. बताया जाता है कि वह युवक बंगाल में रहकर ड्राइविंग का काम करता था और दीपावली और छठ पूजा को लेकर घर आया था. आज वह बच्चों के लिए मिठाई और पटाखे खरीद कर जलालपुर नहर मार्ग से होकर घर जा रहा था.
तभी अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने रोककर हथियार के बल पर उसे लूटपाट करना शुरू कर दिया. उस दौरान अपराधियों ने उसके गले से सोने का चेन झपट लिया. जिसके बाद हाथ से सोने की अंगूठी निकाल रहे थे, तभी उसका अपराधियों से हाथापाई हो गया और उस युवक ने एक अपराधी को पकड़ लिया. जिसके बाद दूसरी अपराधी ने उसके सीने पर पिस्टल से गोली चला दी. गोली उसके सीने में लगी और वह वहीं पर गिरकर अचेत हो गया. आनन-फानन में परिजनों और गांव वालों के द्वारा उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के क्रम में देखते ही देखते उसकी मौत हो गई.
उसके मौत की सूचना मिलते ही घरवाले और गांव में कोहराम मच गया. बताते चलें कि मनोज यादव को तीन बच्चे हैं, जोकि दीपावली पर पिता के बाजार से आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, जैसे ही यह सूचना पहुंची कि उसकी हत्या हो गई है परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस छपरा सदर अस्पताल पहुंची जहां परिवार वालों के द्वारा प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.