CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव में विद्युत प्रवाहित तार टूटकर गिरने से उसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई है. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी संजय राय के पुत्र 25 वर्षीय चंदन कुमार यादव के रूप में की गई.
घटना के संबंध में मृतक के पिता संजय राय ने बताया कि उनका पुत्र द्वार पर बैठा था. उसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार टूट कर उनके शरीर पर गिर गया, जिसके कारण करंट लगने से वह अचेत हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
वहीं सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने जांच उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.