CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साहेबगंज स्थित कनक मंदिर चोरों ने करीब ₹4 से ₹5 लाख के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि सोनारपट्टी में बाहर से गार्ड पहड़े पर थे और अंदर से चोरी हो गई. चोर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश किये और गैस कटर की मदद से पीछे का दरवाजा तोड़ने के बाद गैस कटर की मदद से तिजोरी को तोड़ने का प्रयास पूरी रात करते रहे, लेकिन तिजोरी टूट नहीं सका.
उस दौरान अल सुबह सड़क पर आवागमन प्रारंभ होने के कारण चोर गैस कटर और सिलेंडर छोड़कर भाग निकले. मंगलवार को 11 बजे जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे और दुकान का ताला खोल अंदर प्रवेश किया तो उनके होश उड़ गये. दुकान के तिजोरी को तोड़ने का प्रयास किया गया था और वहां पर गैस कटर तथा सिलेंडर पड़ा हुआ था.
जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. इस मामले में पीड़ित दुकानदार के द्वारा बताया गया कि उनके दुकान से करीब ₹4 से ₹5 लाख के आभूषण चोरी हुई है. हालांकि चोर तिजोरी तोड़ने में असफल रहे हैं.
थानेदार ने कहा चोरी की बात संदेहास्पद, जांच जारी
इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि चोर छत के रास्ते कनक मंदिर में घुसे थे. गैस कटर की मदद से तिजोरी को काटने का प्रयास किया गया है लेकिन तिजोरी नहीं टूटने के कारण चोरी की बात संदेहास्पद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले में प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.