CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग एनएच-531 स्थित परसागढ़ मोड़ के समीप भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय के स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत उपचार के क्रम में हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने उस वाहन के शीशे तोड़ दिए. हालांकि बीच-बचाव के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को वहां से हटवा दिया. स्थानीय लोगों की माने तो निशा उपाध्याय भी उस वाहन में मौजूद थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की स्कॉर्पियो वाहन स्वामी स्टिकर नामक दुकान के सामने पहले से खड़ी थी.
उसी बीच मौज बाबा के मठिया के तरफ से बाइक सवार युवक धनंजय अपने घर के लिए जा रहा था. वह जैसे ही भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय के गाड़ी के समीप पहुंचा वैसे ही उस वाहन का गेट किसी ने खोल दिया. जिससे तेज गति से आ रहा धनंजय महतो बाइक अनियंत्रित हो गया. उसी दौरान पीछे से अज्ञात बोलेरो वाहन भी उसी समय गुजरी और दोनो वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया.
उस दौरान बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जबकि निशा उपाध्याय की गाड़ी खड़ी रही. उस दौरान आक्रोशित लोगों ने उस वाहन के शीशे तोड़ दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को वाहन सहित भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं गंभीर रूप से घायल एकमा के पुरानी चट्टी मोहल्ला निवासी राजकुमार महतो के पुत्र धनंजय कुमार महतो को निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां देखते ही देखते उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने उसके शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम करते हुए टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं मौके पर सूचना पाकर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, अंचल पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय, बी डी ओ डॉक्टर सत्येंद्र पाराशर, सदर एसडीपीओ एमपी सिंह भी पहुंच गए. जिसके बाद करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.