GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना अंतर्गत गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान गोपालगंज जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के यादोपुर शुक्ल गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा व जाहिर हुसैन के रूप में की गई. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए गोपालगंज के सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक कार में गांजा की खेप लेकर तस्कर गाजियाबाद जा रहे है.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष ललन कुमार के नेतृत्व में यादोपुर के समीप वाहन जांच शुरू की गई तो लग्जरी कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से गांजा बरामद किया गया. उस दौरान एक तस्कर फरार हो गया. जबकि कार से दो तस्कर यादोपुर शुक्ल गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा व जाहिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं कार की तलाशी के दौरान कार के सीट, दरवाजा व लाइट में छुपा कर रखे गये 45 किलो गांजा बरामद कर लिया गया. जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.