शौच करने जा रही महिला को अज्ञात ट्रक ने रौंदा ; स्वास्थ्य केंद्र में मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

शौच करने जा रही महिला को अज्ञात ट्रक ने रौंदा ; स्वास्थ्य केंद्र में मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

Chhapra Desk- छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत सड़क मार्ग पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह गांव निवासी द्वारिका भगत की 60 वर्षीय पति गिरिजा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह शौच के लिए घर से बाहर जा रही थी.

तभी सड़क पर किसी अज्ञात ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला. मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक द्वारा उस महिला को मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.

वहीं मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Loading

26
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़