CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेवाजी टोला चौक के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने नेवाजी टोला चौक पर आगजनी कर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. समाचार प्रेषण तक लोग प्रदर्शन कर रहे थे. वही पुलिस मान-मनौव्वल में लगी हुई थी.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शिवनगरी मोहल्ला निवासी स्व चंदेश्वर राय का पुत्र दिलीप कुमार राय बताया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार राय बीती रात्रि सड़क पार कर अपने घर की तरफ जा रहा था, उसी बीच अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे रौंद दिया. जिसके बाद उसकी मौत मौके पर हो गई थी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को नेवाजी टोला चौक पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नेवाजी टोला चौक पर टायर जलाकर आवागमन पूरी तरह ठप्प कर दिया.
इस सूचना के बाद मुफस्सिल थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि समाचार प्रेषण तक प्रदर्शन जारी है और परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं. उनका कहना है कि आए दिन नेवाजी टोला चौक पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से किसी न किसी की मौत हो गई है लेकिन यहां गति पर नियंत्रण नहीं है.