Chhapra Desk – सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर निवासी 40 वर्षीय दुकानदार महम्मद मुस्तकीम की संदिग्ध मौत हो गई. तरैया थाना क्षेत्र के लौंवा रामपड़ी मार्केट में महम्मद मुस्तकीम जूता-चप्पल का दुकान चलाता था। जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अचानक महम्मद मुस्तकीम की तबियत अधिक बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक को घर बुलाया.
ग्रामीण चिकित्सक ने उसकी स्थिति देखकर तुरंत दूसरे जगह ले जाने की सलाह दी. फिर परिजन पानापुर बाजार के एक निजी चिकित्सक के पास दिखाने गए. उस डॉक्टर ने भी दूसरे जगह ले जाने की सलाह दी. उसके बाद परिजन मशरक ले गए. मशरक में भी निजी चिकित्सक ने इलाज करने से परहेज करते हुए सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. सरकारी अस्पताल ले जाने के दौरान ही महम्मद मुस्तकीम ने दम तोड़ दिया.
एक बेटी की शादी हो चुकी है दूसरी की शादी 23 मई को होनी थी शादी
दुकानदार की मौत के बारे में परिजन कुछ भी बताने से परहजे कर रहे हैं। मृतक को दो बेटा और दो बेटियां हैं. एक बेटी की शादी पहले हो चुकी है। जबकि एक बेटे की शादी 23 मई को होनी है. स्थानीय ग्रामीणों के बीच दबी जुबान दुकानदार महम्मद मुस्तकीम को बेचैनी होने, बीपी बढ़ने, आंखों से कम दिखाई देने की चर्चा है. हालांकि स्थानीय ग्रामीण भी मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. गुरुवार की सुबह दुकानदार महम्मद मुस्तकीम को दफना दिया गया.