CHHAPRA DESK – सारण डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) राजेश मीणा ने समाहरणालय सभागार में नवनियुक्त मेयर डिप्टी मेयर एवं वार्ड पार्षदों को पार्षद को शपथ दिलाई. उक्त अवसर पर नवनियुक्त प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी के द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए सम्बोधन में छपरा नगर निगम के विकास की प्रतिबद्धता की बात बताई. बताया गया कि सभी को मिलकर छपरा नगर निगम के चौमुखी विकास हेतु निरंतर प्रयास करना होगा. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन सम्पूर्ण जिला के विकासात्मक कार्यों को ससमय पूरा करने हेतु कृत संकल्पित है.
वहीं मेयर राखी गुप्ता एवं डिप्टी मेयर रागिनी देवी ने कहा कि नगर निगम को स्वच्छ और सुंदर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. जिसके लिए उन लोगों के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है और शहर के खनुआ नाला सहित सभी बने नालों की ठीक प्रकार से उड़ाही कर जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. जिसके लिए सभी वार्ड पार्षदों का सहयोग अपेक्षित है. इस मौके पर सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों ने भी नगर निगम क्षेत्र के साफ-सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.