सोनपुर मेला में श्रम संसाधन के स्टॉल पर दी जा रही है विभाग की योजनाएं, निबंधन एवं शिविर की विस्तृत जानकारी

सोनपुर मेला में श्रम संसाधन के स्टॉल पर दी जा रही है विभाग की योजनाएं, निबंधन एवं शिविर की विस्तृत जानकारी

CHHAPRA DESK – सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला 2022 में हर बार की तरह श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार का पंडाल एवं स्टॉल लगाया गया है, जिसमें श्रम संसाधन विभाग के द्वारा चलाए गए योजनाओं, कौशल प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी जा रही है. श्रम संसाधन विभाग मंत्री सुरेंद्र राम के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में पहली बार सोनपुर मेला में नियोजन मेला का स्टॉल लगाया जा रहा है.

जिस पर युवाओं का निबंधन, युवाओं का मार्गदर्शन एवं प्राइवेट नियोजक के द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा. सोनपुर मेला के श्रम संसाधन विभाग के पंडाल में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना की वजह से इस नियोजन सहायता मेला का आयोजन सोनपुर स्थित चार प्राइवेट आईटीआई यथा डीबीएस आईटीआई, सोनपुर, डॉ राजेंद्र प्रसाद आईटीआई, सोनपुर, हरिहर नाथ आईटीआई, सोनपुर, ब्रजकिशोर आईटीआई, सोनपुर में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है.

उपरोक्त सभी आईटीआई में दिनांक 18 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक युवाओं का निबंधन, मार्गदर्शन एवं निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा चयन किया जाएगा. अमित कुमार, उप निदेशक नियोजन, सारण प्रमंडल छपरा द्वारा बताया गया कि अभी तक निजी क्षेत्र के नियोजक वाकरू इंटरनेशनल, टेक महिंद्रा, MJF स्किल्स एंड एलाइड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, हेल्थ केयर, पटना, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, RAJRAY सिक्योरिटी, पटना, Navbharath फर्टिलाइजर, पटना, शिवशक्ति बायोटेक पटना, Hope care सर्विसेज लिमिटेड, फ्लिपकार्ट, E-Kart services Ltd, Patna द्वारा रिक्ति की अधिसूचना दी गई है.

उक्त नियोजन सहायता मेला के संबंध में अधिक जानकारी हेतु सोनपुर मेला में श्रम संसाधन विभाग के पंडाल में नियोजन पक्ष के स्टॉल पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है. चारो आईटीआई में कंपनी के द्वार होने वाली कार्यक्रम कैलेंडरवार है श्रम संसाधन विभाग के काउन्टर पर उपलब्ध है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़