Gaya Desk – बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटीज के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आज दिनांक 3 दिसम्बर 2021 (शुक्रवार) को सुवह 10:30 बजे से अपरहाण 5 बजे तक, गेट नं० 1, गांधी मैदान पटना में दिव्यांग अधिकार सम्मेलन सह अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया किया गया. इस दिव्यांगजन अधिकार सम्मेलन में पूरे बिहार के 38 जिलों से हजारों दिव्यांगजनो ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज के संरक्षक डॉ शिवाजी कुमार, ई अजय यादव, श्याम रजक (पूर्व मंत्री), डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव (पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक बेलागंज), संजीव शरण (सेवानिवृत कार्यकारी निदेशक पंजाब नेशनल बैंक), मधु श्रीवास्तव (अधिवक्ता सह सचिव विहार सिविल सोसाईटी फोरम), डॉ राजीव गंगौल, प्रवीण कुमार मिश्रा, संजय कंडपाल, हिरदय यादव, सुगंध नारायण प्रसाद, कमल कुमार चौबे, धीरज कुमार धनराज, मोती लाल सिंह, अधिवक्ता मीनू श्रीवास्तव, अधिवक्ता विकास कुमार, डॉ अनजानी बाला, संदीप कुमार, संतोष कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार विश्वास एसपी, निगरानी, मुना सिंह कमांडेंट सी आर पी एफ, सत्येन्द्र जी कमांडेंट सी आर पी एफ, हरिशचन्द्र प्रसाद चिकित्सक, शम्भु पी सिंह दूरदर्शन बिहार, डॉ कुमार शशिकान्त हड्डी रोग विशेषज्ञ, कुमार अभिषेक रंजन, अभिजीत सिनह रवि प्रकाश पोदार, सत्येन्द्र सिंह, दीपक कुमार, संजाेय सिन्हा, अनिल कुमार, ब्रजेश कुमार, सुशील कुमार, गुरू रहमान उपस्थित थे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, उत्कृष्ट दिव्यांगजनों का सम्मान समारोह के साथ-साथ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 एवं एवं सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
साभार : धीरज गुप्ता