Aara Desk – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाराजा महाविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और प्राचार्य को घंटों बंधक बनाए रखा. इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व महाराजा महाविद्यालय के अध्यक्ष सूर्यमणि तिवारी ने किया. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन महाविद्यालय का शैक्षणिक स्तर गिरता जा रहा है. विधि व्यवस्था सब चौपट हो चुका है. जब तक प्राचार्य हमारे मांगों को पूर्ण नहीं करते हैं तब तक हम आंदोलन को गति देते रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य छोटू साह ने बताया कि लगातार 3/4 बार मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा गया है फिर भी महाविद्यालय में अभी तक कोई सुधार नहीं किया है.
वहीं नगर सह मंत्री हिमांशु रंजन ने बताया कि महाविद्यालय जिस स्तर से शैक्षणिक व्यवस्था को चला रहा है यह बिल्कुल ही छात्र हित में नहीं है. प्रत्येक दिन छात्र महाविद्यालय में आते हैं और घूम कर चले जाते हैं. क्योंकि, यहां के प्राचार्य और शिक्षक 12:00 बजे आते हैं और 2 बजे चले जाते हैं. यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है, लेकिन अब यह परंपरा इन लोगों को तोड़ना पड़ेगा. वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की सभी मांग पूरी कर ली जाएगी.
इस आंदोलन में मुख्य रूप से समीर कुमार, ऋषि कुमार, विशाल कुमार, संस्कार मिश्रा, खुशी श्रीवास्तव, रितिका कुमारी, पूनम कुमारी, कांति कुमारी, नीतू कुमारी, अकाश कुमार, विवेक कुमार, अंकित पांडेय, अभीद्र चंद्रा, दयाशंकर कुमार, अंकित प्रसाद, सुनिल कुमार, अतुल मिश्रा, कुणाल सिंह, राकेश मिश्रा, निशांत कुमार एवं उमंग संतोषी उपस्थित रहे.