Chhapra Desk – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर स्थित संगम स्थल पर जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इस बाबत सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड के जिला सचिव को पत्र प्रेषित कर 200 स्काउट एवं 100 गाइड को सोनपुर अनुमंडल के कालीघाट, पहलेजा घाट एवं हरिहरनाथ मंदिर परिसर एवं रास्तों में भीड़ नियंत्रण के साथ विधि व्यवस्था बनाए जाने को लेकर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.
उक्त निर्देश के आलोक में भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव के द्वारा 200 स्काउट एवं गाइड को सोनपुर अनुमंडल के लिए रवाना किया गया. इस विषय पर विशेष जानकारी देते हुए भारत स्काउट एवं गाइड के स्काउट मास्टर अमन राज एवं प्रखंड प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि स्काउट गाइड की टीम को 18 नवंबर से 20 नवंबर तक सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर, कालीघाट एवं पहलेजा घाट पर नियुक्त किया गया है. जिससे कि गंगा नहान के लिए जानेवालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और मेला में जुटने वाली भारी भीड़ पर नियंत्रण रखते हुए विधि व्यवस्था बहाल रखी जाए.
इस बाबत स्काउट गाइड की टीम को सोनपुर भेज दिया गया है. विदित हो कि कार्तिक पूर्णिमा का नहान हो, सोनपुर मेला हो अथवा अन्य कार्यक्रमों में भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था के लिए भारत स्काउट गाइड को उस स्थल पर नियुक्त किया जाता रहा है और भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्य भी अपनी कर्मठता का का परिचय देते हुए जिला प्रशासन को सहयोग करते रहे हैं.