Chhapra Desk – छपरा जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मकसुसपुर बलुआपर गांव स्थित मुर्गी फार्म से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 280 लीटर कच्चा स्प्रिट व 22 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. वहीं एक धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक खैरा थाना क्षेत्र के मकसुसपुर बलुआपर गांव निवासी सुरेश राय का पुत्र बिकास कुमार बताया जाता है.
इस सबंध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि सारण एसपी संतोष कुमार के दिशा निर्देश में छापेमारी की गई थी. छापेमारी में वहां से 280 लीटर कच्चा स्प्रिट व अंग्रेजी शराब के 375 एमएल की 48 बोतल व 175 एमएल की 24 बोतल बरामद किया गया है. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
वहीं पुलिस द्वारा चार धंधेबाज पर प्रथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में बिजेंद्र प्रसाद, रविन्द्र कुमार, सुनील कुमार, जावेद इकबाल, शत्रुधन प्रसाद यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा.