छपरा के गड़खा में कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र का अपराधियों ने किया अपरहण ; जख्मी और बेहोशी की हालत में बगीचे से बरामद

Chhapra Desk – सारण जिले के गड़खा थानांतर्गत बाजार से कोचिंग पढ़ने जा रहे एक छात्र को अपराधियों ने पिस्टल के बल पर अगवा कर लिया. वही छात्र के शोर मचाने के दौरान अपराधी उसे सुनसान जगह कदना बनरवा गाछी मे मारपीट कर बेहोशी की हालत छोड़कर फरार हो गए. जिसे ग्रामीणों ने ईलाज के लिए गड़खा सीएचसी में भर्ती कराया. जख्मी छात्र रामपुर पंचायत के गलिमापुर गांव निवासी रामबाबू सिंह का 10 वर्षीय पुत्र रतन कुमार बताया जाता है.

सूचना मिलते ही गड़खा पुलिस मौके पर पहुंची व जांच मे जुट गई. जख्मी छात्र रतन कुमार के बयान पर गड़खा थाने मे दो नामजद व तीन अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दर्ज प्राथमिकी मे उसने बताया है की वह गड़खा रेवा रोड के जी एन आई टी आई के बगल कृष्णा क्लासेज मे कोचिंग कर अपने घर आ रहा था. वह जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचा कि तभी पांच लोगों ने उसे आगे से घेर लिया. जिसमें दो लोगो ने उसके कनपटी पर पिस्टल सटा दिया व तीन लोग मुझे जबरदस्ती गाड़ी पर बैठाकर गंडकी नदी के किनारे वाले रास्ते से मिठेपुर बीबीपुर ग्रामीण सड़क से तेज रफ्तार मे कदना के तरफ ले जाने लगे.

तभी वह चिल्लाने लगा. उसके जोर जोर से चिल्लाते देख वे लोग उसे कदना सुनसान बनरवा गाछी मे लेकर चले गए व उसे फैट मुका लाट से मारने लगे. तभी एक ने मुझे पिस्टल के बट से मेरे सर पर मार दिया. जिस कारण सर फट गया और वह बदहवास होकर गिर पड़ा. तभी आस पास के खेत मे काम कर रहे मजदूर की नजर मुझ पर पड़ी और वे उसकी तरफ दौड़े. यह देख सभी अपराधी घायल अवस्था में उसे छोड़कर फरार हो गए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़