छपरा के तरैया में पोखर से मां-बेटी का शव बरामद ; जांच में जुटी पुलिस

Chhapra Desk-  सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत परौना गांव स्थित हाई स्कूल के समीप शुक्रवार को पोखर से मां बेटी का शव बरामद किया गया. जिसके बाद यह गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब पुलिस जांच में जुटी है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला उस महिला के द्वारा छोटी बेटी संग पोखर में कूदकर खुदकुशी किए जाने का प्रतीत होता है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मां-बेटी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली निवासी पिंटू सिंह की 32 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी एवं उसकी 6 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह महिला अपनी दो पुत्रियों 11 वर्षीय ऋषिका कुमारी एवन 6 वर्षीय सृष्ठि कुमारी के साथ अपने मायके तरैया में ही रहती थी. उसके पिता शम्भू सिंह घर पर नही रह कर हैदराबाद में काम करते है. घटना के सम्बंध में मृतका की बड़ी पुत्री ऋषिका कुमारी ने बताया कि रात्रि में मम्मी और छोटी बहन के साथ खाना खाकर वे अपने कमरे में सोने चली गई. रात्रि में मम्मी फोन पर किसी से बात कर रही थी. सुबह जब नींद खुली तो देखी कि मम्मी और छोटी बहन अपने कमरे में नही है.

जिसके बाद उनलोगों को ढूंढना शुरू किया. काफी खोजबीन पर नहीं मिले. तबतक ग्रामीणों ने हल्ला किया और पोखर के पास गई तो मम्मी की लाश पानी में तैरते हुए देखी. जबकि छोटी बहन श्रेष्ठि का कही पता नहीं चल रहा था. घटना की सूचना मिलते ही तरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पानी से बाहर निकलवाया तथा छोटी बच्ची के शव के लिए स्थानीय युवकों ने खोजबीन किया लेकिन पोखर काफी गहरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. तब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तरैया सीओ को फोन कर गोताखोर से शव खोजवाने की बात कही. जिसके बाद लगभग तीन घंटे बाद गोताखोरों ने पोखर से काफी खोजबीन के बाद बच्ची के भी शव ढूंढ कर निकाला. घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने मां बेटी के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामला चाहे जो हो पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़