Chhapra Desk – छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत भटौरा गांव में हत्या कर बोरे में भरकर फेंके गए एक युवती के शव को पुलिस ने नदी से बरामद किया है. नदी में बोरे में भरकर फेंके गए शव को देखकर गांव में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना के बाद नदी तट पर काफी संख्या में लोग पहुंच गए. जिसके बाद इस बात की सूचना तरैया थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने बोरे को नदी से निकालकर उसे खोला तो उसमें से एक युवती का शव बरामद किया गया.
जिसके बाद पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. इस घटना के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि युवती की कहीं अन्यत्र हत्या किए जाने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर फेंक दिया गया है और शव बहते हुए वहां पहुंचा है. इस मामले में अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई.