छपरा के दरियापुर में नाबालिग छात्रा के साथ मनचलों ने किया दुष्कर्म का प्रयास

Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में नबालिग छात्रा के साथ मनचलों के द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिहारा सरैया गांव में 7वीं क्लास की छात्रा को रात्रि में सोए अवस्था में 2 लोग उठाकर घर से कुछ दूर पर खेत में ले गये. जहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.

उक्त संबंध में पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमे उसने बताया है कि वह अपने दादी के साथ झोपड़ी नुमा घर में सोई हुई थी. तभी मेरे ही गांव के बोबो राय व करियप्पा राय उसे वहा से मुह बंद कर गोद में उठाकर घर से कुछ दूर खेत में ले गए, जहा पूर्व से चन्देश्वर राय, जुगनू सिंह व सनीलाल राय तीन लोग मौजूद थे.

उन सभी के द्वारा उसके साथ जोर जबरदस्ती किया जाने लगा और विरोध करने पर मारपीट भी किया गया. तभी उषकी मां वहा ढूंढती हुई पहुंची जिसको देख सभी उसको छोड़ जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए. इस मामले में उसके द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए उचित करवाई करने की मांग की गई है.

वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए 64 के बयान हेतु सक्षम न्यालय में भेजते हुए मेडिकल जांच करने हेतु छपरा भेजने के साथ साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़