छपरा के दिघवारा एवं पानापुर में दो दुकानों से हजारों की चोरी

Chhapra Desk-  छपरा जिले के दिघवारा एवं पानापुर थाना क्षेत्र में दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर गांव अवस्थित एन एच 19 के किनारे एक मोटर पार्ट्स की दुकान से बीती रात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के समान की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक गांव निवासी मुन्ना कुमार जब प्रत्येक दिन की तरह जब रविवार को अपनी दुकान पर पहुंचे तब उनके दुकान का ताला टूटा हुआ था. जब वह अंदर देखे तो दुकान से कई समान गायब थे. वही इसको लेकर मुन्ना कुमार ने दिघवारा थाना में एक व्यक्ति को नामजद करते हुय प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है. वहीं पानापुर थाना क्षेत्र में चोरों ने जानकी चौक सारंगपुर स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़ नकद सहित हजारो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली.

पीड़ित दुकानदार भोरहा गांव निवासी दीनानाथ मिश्र को इस चोरी का पता तब लगा जब रविवार की सुबह बस पकड़ने के लिए कुछ ग्रामीण जानकी चौक पहुंचे. इस दौरान दुकान के टूटे ताले एवं बिखड़े सामान को देख ग्रामीणों ने उन्हें सूचित किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरो ने दुकान के गल्ले में रखे दो हजार रुपये नकद के अलावे दुकान के कीमती सामानो की चोरी कर ली है. उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. ठंढ़ बढ़ने के साथ ही थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों एवं ग्रामीणों में भय व्याप्त है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़