छपरा के दिघवारा में लोक लाज के डर से नवजात को फेंका ; मची सनसनी

Chhapra Desk – सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में एक नवजात का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. नवजात का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. बताया जाता है कि वह नवजात 7 महीने का था. जिसके कारण वह प्रीमेच्योर था. स्थानीय लोगों के अनुसार लोक लाज के डर से किसी नर्सिंग होम में उस बच्चे का जन्म कराया गया होगा. जिसके बाद उसे मरने के लिए फेंक दिया गया होगा. जिस कारण यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़