छपरा के मढौरा में विपक्षी को वोट डालने को लेकर उठे विवाद में एक परिवार के दर्जन भर लोगों को लाठी-डंडे से मारपीट कर किया जख्मी

Chhapra Desk – छपरा जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में विपक्षी को वोट दिया जाने को लेकर उठे विवाद में एक परिवार के दर्जन भर लोगों को लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद सभी जख्मी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

गंभीर रूप से जख्मी में स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय रघुनाथ महतो के पुत्र कृष्णा महतो, अखिलेश महतो, तुलसी महतो, चंद्रिका महतो, कबूतरी देवी, गीता देवी, उमरावती देवी आदि शामिल है. जख्मी कृष्णा महतो ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर उनके घर पर आकर गांव के कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की गई है.

इस मामले में उनके द्वारा सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराकर गांव के कुछ लोगों को नामजद किया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़