Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कवलपुरा रेलवे ढाला के समीप अपाची बाइक सवार उचक्कों ने एक महिला से एक लाख रुपये का थैला झपट लिया. बताया जाता है कि वह महिला मशर थानांतर्गत चैनपुर गांव स्थित भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक लाख रुपए निकाल पैदल घर जा रही थी. इसी बीच ब्लू अपाची सवार दो अपराधी उस महिला से रूपयों से भरा झोला छीन फरार हो गए.
वहीं महिला चीखती-चिल्लाती रह गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को रोते बिलखते देख परिजनों को सूचना दी. महिला कवलपुरा गांव निवासी लालबाबू राय की पत्नी बिन्दु देवी बतायी गई हैं. महिला के परिजनों ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा चैनपुर से मकान बनाने के लिए एक लाख रुपए निकाल पति के साथ साइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी. वही गाव से कुछ दूरी पर साइकिल से उतर महिला झोला लेकर पैदल चलने लगी.
उसी दौरान रेलवे ढाला के पास ब्लू अपाची सवार दो अपराधियों ने रूपयों से भरा झोला छीन लिया और फरार हो गए. इस मामले में महिला समेत परिजनों ने थाना पुलिस में पहुंच आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.