छपरा के मशरक में 560 पीस फ्रुटी पैक शराब लदे टेंपो एवं तीन बाइक को पुलिस ने किया जब्त ; धंधेबाज फरार

Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित कुशवाहा टोला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब की डिलीवरी देने पहुंचे एक टेंपो एवं तीन बाइक को जब्त किया. हालांकि छापेमारी के दौरान धंधेबाज अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकलने में सफल रहे. वहीं जब्त टेंपो से 560 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब की डिलेवरी होने वाली है.

जिसके बाद दरोगा राजेश कुमार रंजन, प्रशिक्षु दरोगा आशुतोष कुमार, जमादार ओम प्रकाश यादव के साथ टीम बनाकर छापेमारी की गई तो कुशवाहा टोला गांव से एक टेंपो और तीन बाइक को जब्त किया गया. वही जांच-पड़ताल की गई तो टेंपो में छत के उपर तहखाना बनाकर शराब रखी गई थी. उसी टेंपो के तहख़ाने से शराब निकाल तीनों बाइक पर लोड किया गया था. पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. बरामद शराब की मात्रा 105 लीटर हैं.

वहीं इस मामलेे में जांच-पड़ताल की गई तो शराब धंधेबाज की पहचान ऑटो चालक बेग छपरा गांव निवासी राहुल सिंह पिता मनोज सिंह, उसी गांव का पवन सिंह पिता मैनेजर सिंह, कुशवाहा टोला निवासी राजू कुशवाहा पिता स्व सवलिया कुशवाहा और तख्त गांव निवासी मिंटू कुमार पिता स्व शिव कुमार गुप्ता के रुप में हुई है. जांच-पड़ताल में पता चला कि राहुल सिंह की ऑटो में पवन सिंह की मदद से यूपी से शराब लायी गयी थी और खुदरा बिक्री के लिए राजू कुशवाहा और मिंटू गुप्ता को डिलेवरी की जा रही थी. इस मामलेे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़