छपरा के युवक की झारखंड में डूबने से हुई मौत ; अनियंत्रित कार के नदी में गिरने से हुआ हादसा

Chhapra Desk – छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी एक युवक की झारखंड में डूबने से मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी स्व मनदेव चौबे के 45 वर्षीय पुत्र रमेश चौबे अपनी कार से जा रहे थे इसी बीच झारखंड के सिमडेगा जिला के ठेठईटा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामपानी पुल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिससे डूब कर उनकी मौत हो गई है.

जबकि इस घटना में दो अन्य लोगों की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है. झारखण्ड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते हीं घर में कोहराम मच गया. मृतक का ससुराल छपरा के कटहरी बाग़ में है. जहां पत्नी सुनीता देवी एक पुत्र व एक पुत्री के साथ रहती है. मृतक रमेश चौबे कपने छोटे भाई महेश चौबे के साथ रायपुर में रहता था. जहां रमेश चौबे वही एक कैमिकल फैक्ट्री में मेकेनिक का काम करता था. जो कम्पनी के काम को लेकर झारखंड गए हुए थे.

काम करके वापस रायपुर लौटने के दौरान सिमडेगा जिला के ठेठईटानगर थाना क्षेत्र के स्थित जामपानी पुल के समीप अनियंत्रित वाहन की टक्कर से गाड़ी नदी में जा गिरी तथा रमेश की मौके पर हीं मौत हो गयी. जबकि गाड़ी पर सवार तीन लोग और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनकी पहचान पप्पू कुमार और संजय प्रसाद के रूप में की गई है. घायलो का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़