Chhapra Desk – सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-पटना मुख्यमार्ग स्थित नयका टोला विष्णुपुरा पकवा इनार के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा नयका टोला निवासी 60 वर्षीय गरजू राय बताये जाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध पैदल सड़क पार कर घर लौट रहे थे. इसी बीच डोरीगंज की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक कुछ दूरी पर गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया. वहीं इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगो ने एन एच 19 छपरा-पटना मुख्यमार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया.
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच मुफ्फसिल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम तोड़े जाने के प्रयास में जुट गई. किन्तु आक्रोशित पुलिस की एक भी सुनने को तैयार न थे. आक्रोशितो का कहना था कि पीड़ित परिवार के आश्रितो को तत्काल मुआवजा दिया जाए. स्थानीय लोगो ने बताया कि वृद्ध मवेशी पालक था. जिससे परिवार का भरण पोषण चलता था. इस दौरान करीब 3 घंटे तक तक लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे.