छपरा ब्लड बैंक का सेंट्रल टीम ने किया निरीक्षण

Chhapra Desk-  छपरा ब्लड बैंक का सेंट्रल टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सेंट्रल टीम के द्वारा ब्लड बैंक में प्रदत सुविधाओं, लैब, ब्लड कलेक्शन कक्ष एवं ब्लड फ्रीजर कक्ष का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया है. बताते चलें कि ब्लड बैंक के लाइसेंस रिन्यूअल को लेकर सेंट्रल टीम छपरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंची थी. जहां, जांच के क्रम में उनके द्वारा ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया.

निरीक्षण टीम में पटना स्टेट सोसाइटी से डॉ तुषार एवं जितेंद्र कुमार लाल, कोलकाता से यशपाल सिंह एवं नीतीश कुमार तथा छपरा से आदिल अंसारी शामिल थे. मौके पर ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ किरण ओझा, ब्लड बैंक के एलटी धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, जयप्रकाश रंजन, अनूप कुमार, काउंसलर अभय कुमार दास, डाटा ऑपरेटर अविनाश कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, जीएनएम साहिब हुसैन आदि उपस्थित रहे.

Loading

E-paper