Chhapra Desk – सारण जिले के बनियापुर थानांतर्गत हंसराजपुर गांव में अनियंत्रित टेम्पो के धक्के से एक छात्रा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई तथा दो छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिनको इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर प्राथमिकी की प्रकिया कर रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्र-छात्रा प्राथमिक विद्यालय हंसराजपुर के बताए जा रहे हैं. जो विद्यालय से छुट्टी होने के बाद हंसराजपुर गांव अपने घर जा रहे थे. तब तक पिछे से आ रही टेम्पो अनियंत्रित हो कर तीनों छात्रों को कुचलते हुए बगल के गढ्ढे में जा कर पलट गई. जिसमें शम्भू प्रसाद की छह वर्षीय बच्ची अनुष्का कुमारी की मौत घटना स्थल पर हो गई.
वहीं रंजन प्रसाद का पांच वर्षीय पुत्र तथा संजन प्रसाद का छह वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसको आनन फानन में सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. इधर घटना के बाद पुलिस के द्वारा टेम्पो जब्त किया गया है. जो गांव के भीम कुमार का बताया जा रहा है. वहीं छात्रा के शव को कब्जे मे लेकर प्राथमिकी की प्रकिय की जा रही है.