छपरा में अनियंत्रित ट्रक एवं बोलेरो की टक्कर में एक ऑर्केस्ट्रा कर्मी की मौत ; डांसर और चालक गंभीर

Chhapra Desk – छपरा जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक एवं बोलेरो की टक्कर में एक आर्केस्ट्रा कर्मी की मौत हो गई. वहीं एक डांसर एवं चालक गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल डांसर एवं चालक दोनों को छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के चीकटोलीली बूटी मोड़ निवासी 40 वर्षीय मंजू कुमार बताया गया है.

वहीं गंभीर रूप से घायलों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शेख टोली निवासी स्व मुस्तकीन खान उर्फ लाला खान का 28 वर्षीय पुत्र फैयाज खान एवं पश्चिम बंगाल की रहने वाली 25 वर्षीय दीपा देवी शामिल है. जो कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बुट्टी मोड़ पर किराए के मकान में रहती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी आर्केस्ट्रा कर्मी एक प्रोग्राम देकर बोलेरो से वापस लौट रहे थे. इस दौरान फैयाज खान बोलेरो को चला रहा था. वह बोलेरो लेकर जैसे ही रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास मुख्य मार्ग स्थित पोखरा के समीप पहुंचा. उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दिया.

इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस के द्वारा गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां मंजू कुमार की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बोलेरो चालक एवं डांसर दीपा देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़